भुवन ऋभु ‘मेडल ऑफ ऑनर’ से सम्मानित !

07 May 2025 16:45:53
 
 

Award 
 
प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता भुवन ऋभु काे वर्ल्ड लाॅ कांग्रेस में वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसाेसिएशन ने प्रतिष्ठित ‘मेडल ऑफ ऑनर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ऋभु यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान पाने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता हैं.बाल अधिकार संरक्षण संगठन जस्ट राइट्स फाॅर चिल्ड्रेन ने मंगलवार काे यहां बताया कि इस वर्ल्ड लाॅ कांग्रेस में 70 देशाें के 1500 से ज्यादा विधिक क्षेत्र के 300 से अधिक विशेषज्ञाें ने हिस्सा लिया. यह कांग्रेस डाेमिनिकन रिपब्लिक में 4 से 6 मई के बीच संपन्न हुई.
Powered By Sangraha 9.0