2700 कराेड़ के फ्राॅड में 24 ठिकानाें पर ED के छापे

13 Jun 2025 22:52:20
 
 
 

ED 
2700 कराेड़ के फ्राॅड में 24 ठिकानाें पर ईडी ने छापेमारी की. राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में रेड़ की गयी. इस कार्रवाई के दाैरान 62 हजार लाेगाें से ठगी के मामले में ए्नशन लिया गया.रेड ने्नसा एवरग्रीन प्राेजे्नट में लाेगाें से पैसे लगवाकर कराेड़ाे का फ्राॅड किया गया है. फ्लैट, जमीन व ज्यादा रेट पर पैसे वापस लाैटाने का प्रलाेभन देकर लाेगाें काे ठगने का मामला सामने आया है. इस ठगी के पुलिस कर्मीव सरकारी कर्मी शिकार हुए है. इस ठग ने 15 अलग-अलग कंपनी बनाकर लाेगाें काे लूटा है.राजस्थान, गुजरात और दिल्ली के करीब 24 जगहाें पर गुरुवार काे सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की टीमें छापेमारी कर रही हैं. जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक ये करीब 2700 कराेड़ रुपए का मनी लाॅन्ड्रिंग का मामला है. राजस्थान के सीकर, जयपुर, जाेधपुर, झुंझुनूं सहित गुजरात के अहमदाबाद और दिल्ली में छापे डाले गए हैं.
Powered By Sangraha 9.0