बंगाल में मंदिर के बाहर दुकान लगाने पर बवाल

13 Jun 2025 22:47:34
 
 

fire 
 
पश्चिम बंगाल की राजधानी काेलकाता से कुछ किलाेमीटर दूर रवींद्रनगर इलाके में दाे समूहाें के बीच हिंसक झड़प हाेने के बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हाे गए. भीड़ ने वाहनाें में भी ताेड़फाेड़ की. पुलिस ने यह जानकारी दी. हालात काे काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.पुलिस ने कहा कि झड़प में 5 लाेग घायल हाे गए जबकि 4 लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है.विपक्षी भाजपा ने प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय बलाें की तैनाती की मांग की, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर स्थानीय मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आराेप लगाया.
 
दक्षिण 24 परगना जिले के रवींद्रनगर पुलिस थानाक्षेत्र के महेशतला में एक दुकान खाेलने काे लेकर भड़की हिंसा तेजी से फैल गई. एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं काे बताया, छताें से ईंटें फेंकी गईं, सड़काें पर टायराें में आग लगा दी गई और उपद्रवियाें ने पुलिस थाने के सामने एक माेटरसाइकिल काे आग लगा दी.कई पुलिस वाहनाें काे नुकसान पहुंचाया गया और ईंट लगने से कम से कम एक पुलिसकर्मी घायल हाे गया.प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि प्रदर्शनकारियाें ने थाने के बाहर पथराव किया, जिसमें एक महिला कांस्टेबल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हाे गए. काेलकाता से अतिरिक्त बल और त्वरित कार्यबल (आरएएफ) काे घटनास्थल पर भेजा गया तथा भीड़ काे तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गाेले दागे गए.
 
Powered By Sangraha 9.0