चऱ्होली में मनपा द्वारा प्रस्तावित टीपी योजना रद्द : सीएम फडणवीस

19 Jun 2025 17:53:42
 

bvsdbf 
पिंपरी, 18 जून (आ.प्र.)

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चर्होली में पिंपरी-चिंचवड़ मनपा प्रशासन द्वारा प्रस्तावित टीपी योजना रद्द करने की घोषणा की है. नागरिकों को विश्वास में लिए बिना शहर के विकास की योजना नहीं बनाई जा सकती, इसलिए मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से आश्वासन भी दिया कि नागरिकों को गुमराह करने की जरूरत नहीं है. मनपा प्रशासन और भाजपा विधायक महेश लांडगे की पहल पर शहर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सार्वजनिक कार्यक्रम में बोल रहे थे. मनपा प्रशासन ने चर्होली में टीपी योजना प्रस्तावित की थी. किसानों, जमीन मालिकों और स्थानीय नागरिकों ने इसका विरोध किया. विधायक लांडगे ने पहल करते हुए जमीन मालिकों को न्याय दिलाने के प्रयास शुरू किए. इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया गया. विधायक महेश लांडगे ने सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का ध्यान इस घटना की ओर आकर्षित किया. इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने टीपी योजना को रद्द करने की घोषणा की. इससे चर्हो ली और आस-पास के परिसर के भूस्वामियों, किसानों और स्थानीय नागरिकों को राहत मिली है.
 
Powered By Sangraha 9.0