गिरीश गणात्रा लायन्स क्लबऑफ पुणे कोथरूड के अध्यक्ष बने

23 Jun 2025 10:09:01
 
 
ganesh
 
 
पुणे, 22 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लायन्स क्लब ऑफ पुणे कोथरूड के नए अध्यक्ष के रूप में लायन गिरीश गणात्रा ने पदभार संभाला. यह अवसर शनिवार, 14 जून 2025 को आयोजित भव्य शपथग्रहण एवं शिवगिरी समारोह में संपन्न हुआ इस अवसर पर लायन डॉ. विद्या डोंगरे ने सचिव और लायन शिखा कुवले कर ने कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी को पूर्व प्रांतपाल लायन राजेश कोठवड़े ने शपथ दिलाई.
 
इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष लायन विट्ठल कुठे ने वर्षभर किए गए सेवा कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया. इस गरिमामयी समारोह में पूर्व प्रांतपाल लायन सी.ए. अभय शास्त्री प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर क्लब का 46वां स्थापना दिवस भी हर्षो ल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में प्रांतपाल (इ) लायन राजेश अग्रवाल, स्थापना समिति अध्यक्ष लायन रानी अहलुवालिया, प्रांत सचिव लायन सलील कारखानिस, प्रांत कोषाध्यक्ष लायन आर. के. शाह, लायन उमेश अग्रवाल सहित कई प्रमुख लायन्स सदस्य और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन गिरीश गणात्रा ने आगामी वर्ष के लिए क्लब द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों और योजनाओं की रूपरेखा सदस्यों के सामने प्रस्तुत की और सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता जताई. कार्यक्रम का सफल संचालन लायन सफला ओसवाल और लायन स्वाति पटवर्धन ने संयुक्त रूप से किया.
Powered By Sangraha 9.0