मार्केटयार्ड में अग्रवाल परिवार और आनंद ट्रेडर्स द्वारा वारकरियों की सेवा

27 Jun 2025 13:43:48
 
bfbf
श्री ज्ञानेेशर महाराज पैदल पालकी समारोह का आलंदी से हर वर्ष पुणे के मार्केटयार्ड एरिया में आगमन होता है और पिछले 12 वर्षों से गिरीश श्यामसुंदर अग्रवाल (विकी) और संजय श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा उनके ठहरने, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाती है. दो दिनों तक करीब 200 वारकरियों को यह सुविधाएं प्रदान की जाती है. इस धार्मिक और पुण्य कार्य में अग्रवाल परिवार, मित्र मंडली और सहयोगी अपनी सेवाएं देते हैं. मार्केटयार्ड के बासमती चावल व्यापारी आनंद ट्रेडर्स के संचालक आनंद सुभाष अग्रवाल और संदीप सुभाष अग्रवाल द्वारा इस बार भी सभी वारकरियों के लिए ठहरने और भोजन का स्थान उपलब्ध कराया गया.  
 
bfbf 
Powered By Sangraha 9.0