श्री सदगुरु शंकर महाराज समाधि मठ में हुआ स्वर्ण जयंती रक्तदान शिविर

05 Jun 2025 10:28:27
 
aaaa
  
 
धनकवड़ी, 4 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
श्री सदगुरु शंकर महाराज समाधि मठ पर मंगलवार (03 जून) को स्वर्ण जयंती रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 321 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक उल्हास पवार और उद्यमी पुनीत बालन ने दीप प्रज्वलित कर किया. उल्हास पवार ने कहा कि मठ और मंदिर जैसी धार्मिक संस्थाओं को आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज में सेवा की भावना बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियों को लागू करने की जरूरत है. इससे युवाओं को समाज सेवा के साथ-साथ श्री सदगुरु शंकर महाराज की भक्ति और सुमिरन का उचित मार्गदर्शन मिलेगा. इससे सामाजिक कार्यों को धार्मिक आधार मिलेगा. उद्यमी पुनीत बालन ने मठ की अन्नदान पहल को हरसंभव मदद का ओशासन दिया. इस अवसर पर शिविर संयोजक राम बांगड़ को सम्मानित किया गया. बताया गया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन 5,000 महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को निःशुल्क खिचड़ी प्रसाद वितरित किया जाता है. ट्रस्टी सुरेन्द्र वायकर ने बताया कि प्रतिदिन तीन स्थानों सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल और धर्मवीर संभाजी स्कूल (नवी पेठ) में निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरित किया जाता है
Powered By Sangraha 9.0