कॉसमॉस बैंक द्वारा शहरी बैंकों के लिए ट्रेनिंग

07 Jun 2025 14:38:10
 

nghn

 
पुणे, 6 जून (आ. प्र.)

राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त एवं विकास निगम (एनयूसीएफडीसी) द्वारा कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सहयोग से शहरी सहकारी बैंकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस पहल, ‌‘सहकार पाठशाला' का उद्घाटन कॉसमॉस बैंक के अध्यक्ष एड. प्रह्लाद कोकरे और एनयूसीएफडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभात चतुर्वे दी और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी पद्मभूषण बहादुरे ने किया. एनयूसीएफडीसी शहरी सहकारी बैंकों के लिए स्थापित एक अंब्रेला संगठन है, जो उन्हें नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित सुविधाएं प्रदान करता है और सहकार पाठशाला पहल के माध्यम से विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कुशल कार्यबल विकसित करता है. इस प्रशिक्षण सत्र में महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और कर्नाटक राज्यों के शहरी सहकारी बैंकों के सीईओ, वरिष्ठ अधिकारी और निदेशकों ने भाग लिया. इस सत्र के दौरान केवाईसी, धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन, ट्रेजरी प्रबंधन आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया. (बाएं से) एनयूसीएफडीसी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, पद्मभूषण बहादुरे, सीईओ, श्री प्रभात चतुर्वेदी और कॉसमॉस बैंक अध्यक्ष, सलाहकार प्रल्हाद कोकरे सहकार पाठशाला पहल का उद्घाटन करते हुए .  
Powered By Sangraha 9.0