अमरनाथ के लिए जम्मू में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

01 Jul 2025 17:10:29
 
 

Amarnath 
 
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हाेगी. इसके लिए सभी इंतजाम लगभग पूरे हाे गए है. इस साल अब तक करीब 3.5 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.जिन श्रद्धालुओं ने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए जम्मू में ऑफलाइन पंजीकरण साेमवार से शुरू हाे गया है. एक अधिकारी ने बताया कि कल तीन नए रजिस्ट्रेशन सेंटर वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में शुरू हाे जाएंगे. ये सेंटर सुबह 7 बजे खुल जाएंगे. हर सेंटर पर राेजाना सिर्फ दाे हजार श्रद्धालुओं का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. प्रशासन की ओर से स्पेशल रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैें. तीर्थयात्रियाें का पहला जत्था 2 जुलाई काे जम्मू के भगवतीनगर बेस कैंप से रवाना हाेगा. अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त (38 दिन) तक पहलगाम रूट और बालटाल रूट से हाेगी. अनंतनाग जिले में पारंपरिक पहलगाम रूट 48 किमी लंबा है, जबकि गांदरबल जिले में बालटाल रूट की लंबाई 14 किमी है. यात्रा काे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. रजिस्ट्रेशन कराने आए एक श्रद्धालु ने कहा, इस बार लाेग उत्साहित हैं. पहलगाम हमले के बाद भी अब काेई डर नहीं है.
Powered By Sangraha 9.0