बीड़ में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले की महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी जांच की जानी चाहिए, यह मांग सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने साेमवार काे की. इस मामले में धनंजय मुंडे ने साेमवार काे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.मस्साजाेग सरपंच संताेष देशमुख की हत्या के कारण चर्चा में आए बीड़ जिले में हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. अब मामला सामने आया है कि बीड़ में एक काेचिंग क्लास में नाबालिग लड़की के साथ याैन उत्पीड़न किया गया. इस मामले में विभिन्न पार्टी संगठन और अभिभावक आक्रामक हाे गए हैं.
पत्रकाराें से बातचीत में धनंजय मुंडे ने कहा कि, एक नाबालिग लड़की के साथ लगातार 1 साल तक याैन उत्पीड़न किया गया. उनकी भाभी भी उसी काेचिंग क्लास में जाती थी. उसी काेचिंग के मालिकऔर पार्टनर का राजनीतिक प्रभाव है. बीड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक की सांज-गाठ से इस साजिश काे अंजाम दिया है. मैंने मुख्यमंत्री से एसआईटी गठित करने की मांग की है. यह एसआईटी महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में गठित की जानी चाहिए. माैजूदा मामले में कई पेंच हैं. काैन किस समय कहां था? और फाेन कैसे गया? इसकी जांच करनी हाेगी.