फैमिली कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन की एड. कल्पना निकम अध्यक्ष बनीं

01 Jul 2025 11:28:34

aaaa



 शिवाजीनगर, 30 जून (आ.प्र.)


फैमिली कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन का संगठन ‌‘दि फैमिली कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन‌’ के वार्षिक चुनाव में एकता पैनल ने अपना दबदबा कायम करते हुए 11 सीटें जीतीं हैं. अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में एड. कल्पना निकम ने सबसे अधिक 290 वोट पाकर जीत दर्ज की. उस श्रेणी में प्रगति पाटिल को 130 वोट मिले, जबकि धनश्री पाटिल को 9 वोट मिले. उपाध्यक्ष के दो पदों पर एड. प्रथमेश भोइटे (277 वोट) और एड. स्मिता देशपांडे (252) ने जीत दर्ज की.
 वहीं सचिव पद पर कोमल देशमुख (312 वोट) ने जीत दर्ज की. संयुक्त सचिव पद पर शार मेन लाजरस, कोषाध्यक्ष पद पर राहुल जाधव तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अमृता पवार, प्रतीक्षा राठी, संभाजी पंचाल और अमोल उजनकर ने जीत दर्ज की. शिवाजीनगर स्थित पारिवारिक न्यायालय में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. अध्यक्ष पद समेत ग्यारह सीटों के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में थे. देर रात तक वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए गए. एड. संतोष नायडू मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे, जबकि एड. रमाकांत वैदकर और एड. विलास राउत सहायक निर्वाचन अधिकारी थे.
Powered By Sangraha 9.0