पुणे, 30 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)पुणे मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम ने स्पष्ट किया कि वे कात्रज-कोंढवा रोड के कार्य में तेजी लाने के लिए सख्त रुख अपनाएंगे. उन्होंने जमीन अधिग्रहण के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है और कितनी भूमि अधिग्रहित की गई है, इसकी समीक्षा की और अधिकारियों को भू-अधिग्रहण व कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए. विधान परिषद के सभापति राम शिंदे की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आयुक्त ने शुक्रवार को मनपा के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ कात्रज-कोंढवा रूट के कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विधायक योगेश टिलेकर, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, प्रदीप चंद्रन, पूर्व नगरसेवक प्रकाश कदम, सहायक आयुक्त राजेश कादबाने, पथ विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर, उप अभियंता धनंजय गायकवाड़ और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर पथ विभाग के अधिकारियों ने आयुक्त के समक्ष जगहों की समीक्षा प्रस्तुत करने के बाद बताया कि जिलाधिकारी के साथ बैठकें चल रही हैं और कलेक्टर इस बारे में सकारात्मक हैं. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि हम जमीन अधिग्रहण के काम को गति देकर तेजी से काम करना जारी रखेंगे. कोंढवा और भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनय पाटणकर और राहुलकुमार खिलारे से ट्रैफिक की समस्याओं के बारे में जानने के बाद मनपा के अधिकारियों को तत्काल उपाय करने और बिजली लाइनों को तुरंत स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि 1997 से पहले यानी ग्रामपंचायत में बने घरों और अन्य मौजूदा घरों के लिए एक उपयुक्त और अलग नीति बनाकर उनके लिए योजना बनाई जाएगी.