विधायक टी.राजा सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दिया

01 Jul 2025 17:28:49
 
 

raja 
 
गाेशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि टी राजा अक्सर अपने विवादित बयानाें के कारण सुर्खियाें में रहते हैं. अ्नसर अपने बयानाें के चलते चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक टी राजा सिंह पार्टी से इस्तीफा दे दिया. टी राजा सिंह तेलंगाना की गाेशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं. टी राजा ने अपना इस्तीफा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी काे भेजा है.उनके इस्तीफे के पीछे की वजह नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति काे माना जा रहा है. बता दें कि रामचंद्र राव काे तेलंगाना के लिए भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना है.
 
अपने इस्तीफे के विषय में उन्हाेंने लिखा - मैं यह पत्र भारी मन और गहरी चिंता के साथ लिख रहा हूं्. मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार, रामचंद्र राव काे तेलंगाना के लिए भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना तय है. यह निर्णय न केवल मेरे लिए बल्कि लाखाें कार्यकर्ताओं, नेताओं और मतदाताओं के लिए भी एक झटका और निराशा की तरह आया है, जाे हर उतार-चढ़ाव में पार्टी के साथ खड़े रहे हैं. ऐसे समय में जब भाजपा तेलंगाना में अपनी पहली सरकार बनाने की दहलीज पर खड़ी है, इस तरह का चुनाव हमारी दिशा के बारे में गंभीर संदेह पैदा करता है.
Powered By Sangraha 9.0