राजेश कुमार मीणा बने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव

01 Jul 2025 17:30:07
 
 

rajesh 
 
महाराष्ट्र के अगले मुख्य सचिव 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी राजेश कुमार मीणा हाेंगे. मीणा राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव सुजाता साैनिक के कार्यभार काे साेमवार काे संभाला.उनकी नियुक्ति की खबर से सवाई माधाेपुर और पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है. राजेश मीणा पूर्व सांसद जसकाैर मीणा के दामाद हैं. हाल ही में 29 जुलाई 2024 काे उन्हें उत्तर प्रदेश का गृह सचिव नियुक्त किया गया था.इस पद पर उन्हाेंने कानून-व्यवस्था, पुलिस सुधार और अपराध नियंत्रण जैसे संवेदनशील मुद्दाें पर प्रभावी ढंग से काम किया है.उन्हाेंने उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली थीं.जिनमें जिला मजिस्ट्रेट और विभागीय सचिव जैसे पद शामिल हैं.मीणा के मुख्य सचिव बनने के साथ ही राजस्थान मूल के अफसराें की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती भूमिका में इजाफा हुआ है. राजेश कुमार मीणा काे कामकाज का व्यापक अनुभव है. वे इस समय राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत है. अब तक विभिन्न विभागाें में कई महत्वपूर्ण पदाें पर रह चुके हैं.
Powered By Sangraha 9.0