भारत के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 के पुरुष एकल फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग पर सीधे गेम में जीत के साथ अपना पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही इस सत्र में भारत का खिताबी सूखा खत्म हुआ. 2023 जूनियर विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता 20 वर्षीय आयुष ने तीसरी वरीयता प्राप्त यांग काे 47 मिनट में 21-18, 21-13 से हरा दिया. वहीं, महिला एकल फाइनल में 16 वर्षीय तन्वी शर्मा शीर्ष वरीय अमेरिका की बेवेन झांग से तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हारकर उप विजेता रहीं. अपना पहला विश्व टूर फाइनल खेल रहीं गैरवरीय तन्वी काे 46 मिनट में 11-21, 21-16, 10- 21 से हार का सामना करना पड़ा.
आयुष की यांग पर यह तीसरी जीत रही. उन्हाेंने इस साल के शुरू में मलयेशिया ओपन और ताइपे ओपन में उन्हें हराया था. आयुष ने इस पूरे हफ्ते में प्रभावशाली प्रदर्शन किया.उन्हाेंने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चाउ टिएन चेन के खिलाफ पिछड़ने के बाद जीत हासिल की थी. पुरुष एकल फाइनल की शुरुआत में स्काेर 6-6 से बराबर रहा था, लेकिन चाैथी वरीयता प्राप्त आयुष ने कई विनर्स लगाकर मिड तक याग पर 11-6 की बढ़त बना ली.यांग ने अंतर काे 13-11 तक कम कर दिया और 16-16 से बराबरी हासिल कर ली, लेकिन आयुष ने अच्छी तरह सलगाए गए शाॅट्स के साथ नियंत्रण हासिल कर लिया और निर्णायक जंप स्मैश के साथ शुरुआती गेम अपने नाम कर लिया.
दूसरे गेम में भारत के स्टार शटलर ने 7-2 की बढ़त बना ली, लेकिन यांग ने कुछ समय बाद स्काेर फिर से बराबर कर जिया.हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ने संयम बनाए रखा और अटैक-डिफेंस का सही तरीके से उपयाेग करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी काे मैच से दूर रखा. 17-12 से आगे हाेने के बाद आयुष ने क्राॅस-काेर्ट पंच के साथ मैच काे लगभग समाप्त कर दिया. इसके बाद एक और शक्तिशाली स्मैश से अपना पहला वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया. आयुष 2023 बहरीन इंटरनेशनल और 2024 डच ओपन में फाइनल में जगह बनाने के अलावा 2023 ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे.