गुबार में डूब गया. इसमें लाेगाें काे सांस लेने में कठिनाई हुई. लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर भेजा गया.11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें ने भारी मश्नकत के बाद आग पर काबू पाया.इस पूरी घटना पर पीएम माेदी ने शाेक जताया.पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मृतकाें के परिजनाें काे 2-2 लाख और घायलाें काे 50 हजार की मदद की देने की घाेषणा की गई. मीडिया रिपाेर्ट्स के मुताबिक, मरने वालाें का आंकड़ा बढ़ सकता है.साथ ही मलबे में कई लाेगाें के फंसे हाेने की खबर है. हादसा पाशमिलारम स्थित साेमवार काे सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह करीब 9:30 बजे हुआ. समाचार लिखे जाने तक विस्फाेट की वजह सामने नहीं आई.जानकारी के मुताबिक रिएक्टर में अचानक तेजी से केमिकल रिएक्शन हाेने की वजह से विस्फाेट हाे सकता है. प्रत्यक्षदर्शियाें के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि वहां काम कर रहे मजदूर करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे. विस्फाेट की वजह से रिएक्टर यूनिट तबाह हाे गई है. मलबे के नीचे कुछ मजदूराें के दबे हाेने की आशंका है. आग पर काबू पाने के लिए दाे फायर राेबाेट और डिजास्टर रिस्पाॅन्स यूनिट काे भी तैनात किया गया है.
सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्यूटिकल पाउडर बनाती है. यह साल 1989 से माइक्राेक्रिस्टलाइन सेलुलाेज बना रही है.यह सफेद रंग का पाउडर हाेता है. इसमें काेई गंध या स्वाद नहीं हाेता है. एमसीसी का उपयाेग दवा और काॅस्मेटिक इंडस्ट्री में किया जाता है. सिगाची इंडस्ट्रीज की हैदराबाद समेत पूरे देश में पांच फैक्ट्रियां हैं. कंपनी के प्राेडक्ट 65 से ज्यादा देशाें में एक्सपाेर्ट किए जाते हैं. फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में 9.89% की गिरावट आई. तब तक यह 49.72 रुपए प्रति शेयर पर काराेबार कर रहा था.तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा बनाने वाली फै्नट्री में धमाका हाेने से 12 मजदूराें की माैत हाे गई, जबकि 35 से ज्यादा लाेग घायल हुए हैं. इसमें कई गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा साेमवार की सुबह 9 बजे रिए्नटर मेें विस्फाेट हाेने से हुआ.धमाके के बाद आग भीषण आग लग. ब्लास्ट इतना जबर्दस्त कि आसपास की बिल्डिंगाें काे भी नुकसान पहुंचा. पूरा फै्नट्री परिसर आग के धुएं के