वक्फ कानून के विराेध में पटना में बड़ी रैली निकाली

01 Jul 2025 17:09:26
 

waqf 
 
 
संसाेधित वक्फ कानू काे लेकर विराेध का दाैर तेज हाे रहा है. पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ’ सम्मेलन का आयाेजन किया गया. इसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल से हजाराें की संख्या में लाेग शामिल हुए. सम्मेलन का आयाेजन इमारत-ए-शरिया, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बाेर्ड और कई अन्य संगठनाें की ओर से किया गया.आयाेजकाें का दावा है कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन में 5 लाख से अधिक लाेगाें ने हिस्सा लिया. हालांकि, पुलिस प्रशासन संशाेधित वक्फ कानून के खिलाफ के प्रदर्शन काे नाकाम बताने की काेशिश में जुटा है, इस सम्मेलन में आने वाली भीड़ की संख्या एक लाख के आसपास हाेने का दावा किया है.
 
इस सम्मेलन में शामिल लाेगाें ने नए वक्फ कानून के कई प्रावधानाें पर कड़ा ऐतराज जताया है. इस कार्यक्रम का मकसद संशाेधित वक्फ कानून के विराेध में आवाज उठाना और देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यकाें में शामिल मुसलमानाें के संवैधानिक अधिकाराें की रक्षा की अपील करना है. गांधी मैदान के सभी गेट लाेगाें के लिए खाेले दिए गए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मैदान के भीतर और बाहर करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जबकि सीसीटीवी कैमराें और ड्राेन के जरिए निगरानी रखी जा रही थी.
सम्मेलन में सिर्फ मुस्लिम समाज के लाेगाें काे आमंत्रित किया गया था. किसी भी सियासी दल के नेता काे मंच पर जगह नहीं दी गई थी.
Powered By Sangraha 9.0