गुजरात में पुल टूटा, चलती गाड़ियां नदी में गिरीं: 10 मृत

10 Jul 2025 13:33:27
 

Gj 
 
गुजरात के वडाेदरा में महिसागर नदी पर बना ब्रिज बुधवार सुबह टूट गया. हादसे के समय ब्रिज से गाड़ियां गुजर रही थीं. पुल टूटने पर दाे ट्रक, दाे कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं. एक टेंकर टूटे सिरे पर फंस गया.हादसे में 10 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 8 काे स्थानीय लाेगाें ने बचाया.फायर ब्रिगेड की तीन टीमें रेस्क्यू के लिए भेजी गई. 45 साल पुराना यह ब्रिज मध्य गुजरात काे साैराष्ट्र काे जाेड़ता था. पुल टूट जाने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के शहराें से साैराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा. अब इसके लिए अहमदाबाद हाेते हुए लंबा रास्ता लेना पड़ेगा.हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने दुख जताया है और PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत काेष) से मृतकाें के परिजनाें काे 2 लाख और घायलाें काे 50,000 की आर्थिक मदद देने की घाेषणा की है.हादसे के बाद तुरंत ही स्थानीय लाेग माैके पर पहुंचे और लाेगाें काे रेस्क्यू किया.
 
एक स्थानीय युवक ने बताया, हम सुबह से ही बचाव अभियान चला रहे हैं. अब तक 9 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक बच्चा है और एक बच्चा लापता हइस दाैरान हमें प्रशासन और अधिकारियाें से काेई मदद नहीं मिली है. इनका कहना है कि 45 साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए प्रशासन काे कई बार सूचित किया जा चुका है. प्रशासन की तरफ से काेई कार्रवाई न किए जाने के कारण आज यह हादसा हुआ है. गाड़ियां गिरते ही मैंने ब्रेक लगाया. हादसे के चश्मदीद 25 साल के संजयभाई साेमाभाई चावड़ा ने बताया कि हम तीन दाेस्त बाइक से काम पर जा रहे थे. तभी अचानक मुझे ब्रेकलगाना पड़ा, क्याेंकि पुल बीच में से टूट गया था. ब्रेक नहीं लगाते ताे हम भी हादसे का शिकार हाे गए थे.पीएम माेदी व राहुल गांधी ने दुख जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुजरात के बड़ाेदरा में पुल के ढहने से हुई जनहानि पर गहरा दुख व्य्नत करते हुए घायलाें के शीघ्र स्वस्थ्य हाेने की कामना की है और प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजनकाे पीएम राष्ट्रीय राहत काेष से दाे-दाे लाख रुपये और घायलाें काे 50-50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घाेषणा की है.
Powered By Sangraha 9.0