हिमाचल में 15 दिनाें में बादल फटने की 19 घटनाएं

10 Jul 2025 13:19:04
 

HP 
 
हिमाचल में पिछले 15 दिनाें में बादल फटने की 19 घटनाएं हाे चुकी है, इस घटना में अब तक 80 से ज्यादा लाेगाें की माैत हाे चुकी है. वहीं अयाेध्या में घराें और वारणासी में घाटें डूब चुकी हैं. देश में अब तक 254 एमएम बारिश, 15% ज्यादा, अयाेध्या में घर और वाराणसी में घाट डूब जाने से हाहाकार मच गया वहीं बाढ़-बारिश से प्रयागराज में 4 लाेगाें की माैत हाे गई. उत्तराखंड में फिर बादल फटा, वहीं दूसरी ओर एमपी में नर्मदा में बाढ़, नागपुर में नाव से रेस्क्यू इसके अलावा देश में अब तक 254 एमएम बारिश हाेने से लाेगाें की दिनचर्या प्रभावित हुईं. इस वर्ष 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हाेने से लाेग खासे परेशान हुए.मध्य प्रदेश में लगातार हाे रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलाें में बाढ़ के हालात बन गए हैं.
 
अनूपपुर में पुल टूटने से कार बह गई. इसमें पति-पत्नी और 2 बच्चाें की माैत हाे गई. हिमाचल प्रदेश में बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते 14 लाेगाें की माैत हुई है, जबकि 28 लापता हैं. हालांकि, अब माैसम सामान्य हाे गया है. वहीं, उत्तराखंड के पीपलकाेटी में बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हाे गया है. देहरादून में घराें में पानी घुस गया है. छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनाें से जाेरदार बारिश हाे रही है. बिलासपुर में कई इलाके डूबे हैं. इधर, राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलाें बारिश जारी है.दाैसा में दीवार ढहने से महिला की माैत हाे गई.झुंझुनूं में बाघाेली नदी के तेज बहाव से एनएच-52 काे जाेड़ने वाली सड़क धंस गई. एमपी के दमाेह के जबेरा में घुटकुआ नाला उफान पर है, जिससे कई गांव का संपर्क टूट गया है. लेकिन स्कूली बच्चे इस उफनते नाले काे पार कर स्कूल आ-जा रहे ह
Powered By Sangraha 9.0