जाेड़ाें के दर्द में लाभदायक हरसिंगार

10 Jul 2025 13:42:45
 
 

Health 
 
हरसिंगार में माैजूद औषधीय गुण सेहत काे बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसके फूल, पत्ते और फल का उपयाेग पाउडर लेप या काढ़े के रूप में किया जाता है.हरसिंगार के फूल में माैजूद एंटीइंफ्लेमेटरी तत्व वात दाेष काे संतुलित कर जाेड़ाें के दर्द और सृजन काे कम करने में मदद करता है.इसके फूलाें के रस का सेवन करने से हड्डियां मजबूत बनती हैं और जाेड़ाें के दर्द में भी आराम मिलता है.आप चाहें ताे इसका तेल भी सूजन या दर्द वाली जगपर लगा सकते हैं. हरसिंगार में एंटीऑ्निसडेंट पाए जाते हैं. यह ऑ्नसीडेटिव स्ट्रेस काे कम कर एजिंग प्रक्रिया काे धीमा करते हैं. और काेशिकाओं काे नुकसान से बचाते है.
 
हरसिंगार की पत्तियाें से बना पेस्ट एग्जिमा और साेरायसिस जैसी त्वचा समस्याओं में लाभ पहुंचाता है. अगर आप राइटिका के दर्द से पीड़ित है, ताे हरसिंगार की तीन चार पत्तियाें काे पानी में उबालकर खाली पेट पीएं,लाभ हाेगा.इसके फूल से बना काढ़ा खांसी-सर्दीजुकाम और बुखार में आराम पहुंचाता है.सूखी खांसी में भी इसके पत्ताें और फूल से बनी चाय का सेवन कर लाभ पा सकते हैं. इसमें माैजूद इम्युनिटी बढ़ाने वाले गुण संक्रमण से बचाव करते हैं.
Powered By Sangraha 9.0