जीतेंद्र आव्हाड शरद पवार गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त

10 Jul 2025 13:24:29
 

NCP 
 
एनसीपी के शरद चंद्र पवार ने पार्टी के ज़रिए लगातार सवाल उठाते रहे विधायक जीतेंद्र आव्हाड काे बड़ी ज़िम्मेदारी साैंपी है. आव्हाड काे पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. पार्टी ने बताया है कि आव्हाड की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले की मंज़ूरी से हुई है. इस संबंध में, एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के आधिकारिक हैंडल पर की गई एक पाेस्ट में यह जानकारी दी गई है. इस माध्यम से घाेषणा की गई है कि शरद पवार और सुप्रिया सुले की सहमति से जीतेंद्र आव्हाड काे पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा. साथ ही, यह भी उम्मीद जताई गई है कि आव्हाड पार्टी की आधिकारिक स्थिति काे जनता के सामने रखने में ज़रूर सहयाेग करेंगे.जीतेंद्र आव्हाड पार्टी के विचाराें और नीतियाें काे आम आदमी तक पहुंचाने और पार्टी की आधिकारिक स्थिति काे जनता के सामने प्रस्तुत करने में निश्चित रूप से मदद करेंगे. आपके भावी सफर के लिए शुभकामनाएं!
 
Powered By Sangraha 9.0