राजस्थान में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश : 2 की माैत

10 Jul 2025 13:32:10
 
 

RJ 
राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट क्रैश हाे गया है.न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट है. इस हादसे में 2 लाेगाें की माैत हाे गई है. माैके पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है. चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है.इसमें दाे लाेगाें की माैत हुई है. माैके पर राजलदेसर पुलिस काे भेजा गया हैं.मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं.राजालदेसार थाने के एसएचओ कमलेश ने बताया कि 1.25 पर भनाेदा गांव के खेताें में विमान गिरा. उन्हाेंने बताया कि घटनास्थल के पास मानव अंग बरामद किए गए हैं. ग्रामीणाें के मुताबिक, उन्हाेंने आसमान में तेज धमाके की आवाज के बाद धुएं का गुबार उठतादेखा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें माैके के लिए रवाना हाे गई हैं.घटना के बाद गांव में दहशत का माहाैल है. कई लाेग घटनास्थल के पास जमा हाे गए हैं. पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और लाेगाें से अफवाहाें पर ध्यान न देने की अपील की है.
Powered By Sangraha 9.0