दस ट्रेड यूनियनाें के भारत बंद का मिला-जुला असर

10 Jul 2025 13:29:59
 

Trade 
 
दस ट्रेड यूनियनाें के बुधवार काे भारत बंद का मिला-जुला असर रहा.पश्चिम बंगाल सहित उत्तर भारत में हड़ताल का ज्यादा प्रभाव दिखा. बंद के चलते एक दिन में 40 हजार के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. हड़ताल कचलते बैंक और पाेस्ट ऑफिस सहित अन्य कामकाज प्रभावित हुए.‘बंद’ 25 कराेड़ से ज्यादा कर्मचारियाें के शामिल हाेने का ट्रेड यूनियनाें द्वारा दावा किया गया. यूनियन के लीडराेें ने हड़ताल काे सफल बताया. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार विपक्ष दलाें के नेताओं ने सड़काें पर उतरे और जाेरदार प्रदर्शन किए, बिहार के कई जिलाें में रेलवे ट्रैक जाम किया जिससे कई राज्याें में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया.
 
21 सूत्रीय मांगाें काे लेकर यूनियनाें ने किया था बंद का आह्वान, विपक्ष ने केंद्र की नीतियाें काे जमकर काेसा. बैंक, बीमा, डाक और पब्लिक ट्रांसपाेर्ट जैसी सर्विसेज आज यानी 9 जुलाई काे देश में कई जगहाें पर प्रभावित रहे. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनाें और उनके सहयाेगी संगठनाें ने हड़ताल बुलाई है. यूनियन का दावा है कि देशभर में 25 कराेड़ कर्मचारी हड़ताल पर रहे. ट्रेड यूनियंसनिजीकरण और 4 नए लेबर काेड्स के विराेध में हैं. ये केंद्र की उन नीतियाें का विराेध कर रही हैं, जिन्हें वे मजदूर- विराेधी, किसान-विराेधी और काॅर्पाेरेट समर्थक मानती हैं.पीरियाेडिक लेबर फाेर्स सर्वे के मुताबिक देश में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में 56 कराेड़ कर्मचारी ह
Powered By Sangraha 9.0