पुणे, 9 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की आर्मी बॉयज एवं गर्ल्स स्पोर्ट्स कंपनी के भारतीय सेना के उभरते भारोत्तोलकों ने कजाकिस्तान में आयोजित एक बेहद सफल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन किया है, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण पदक जीते हैं और वैेिशक मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. भारतीय दल के तीन युवा भारोत्तोलकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की भारोत्तोलन प्रतिभाओं की ताकत का प्रदर्शन किया. स्पोर्ट्स कैडेट महाराजन ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच में 115 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 140 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता. स्पोर्ट्स कैडेट धरमज्योति और गर्ल्स स्पोर्ट्स कैडेट पुंगी तारा ने क्रमशः 56 किलोग्राफ और 44 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता. टीम के तीन उभरते भारोत्तोलकों ने पोडियम फिनिश हासिल की है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि मिशन ओलंपिक कार्यक्रम की प्रभावशीलता और सफलता का प्रमाण है, जो भारतीय सेना के मिशन ओलंपिक विंग की एक प्रमुख पहल है. इन युवा भारोत्तोलकों की सफलता खेल में भविष्य की वृद्धि और उपलब्धि की संभावना और देश की भावी प्रतिभाओं को पोषित करने में भारतीय सेना की इच्छाशक्ति को रेखांकित करती है. एथलीट अब सितंबर में होने वाले आगामी 2025 राष्ट्रमंडल युवा खेलों के लिए अर्हता प्राप्त करने और अपनी सफलता को जारी रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.