डॉ. उजमा ए. शेख को आउटस्टैंडिंग एजुकेटर अवॉर्ड

10 Jul 2025 15:23:46
 
vbfbfv
 
जेपीएसएम यूनिवर्सिटी (वाघोली) की डॉ. (प्रो.) उजमा ए. शेख को शिक्षा क्षेत्र में पिछले 17 वर्षों की उत्कृष्ट उपलब्धियों और सामाजिक सेवा के लिए आउटस्टैंडिंग एजुकेटर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार ग्लोबल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड फ्यूचर स्किल्स द्वारा 30 जून को पुणे के क्वार्टर गेट स्थित वाईएमसी में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया. डॉ. नितिन घोरपड़े के हाथों और यूनाइटेड किंगडम स्थित ग्लोबल नेटवर्क फॉर एकेडमिक रिसर्च एंड इनोवेशन तथा मेघालय की महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी द्वारा भी उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा गया. डॉ. शेख ने पुणे शहर में समाज के उत्थान और परिवर्तन के लिए शुरू की गई सात प्रमुख पहलों में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने ऐसे प्रोजेक्ट्स में भागीदारी की है जो शिक्षा और वास्तविक जीवन की समस्याओं के बीच की दूरी को पाटने का कार्य करते हैं.  
Powered By Sangraha 9.0