अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच रिपाेर्ट साैंपी गइ

10 Jul 2025 13:14:52
 
 

plane 
 
अहमदाबाद में 12 जून काे हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच तेज हाे गई है. हादसे की जांच कर रही विमान दुर्घटना जांच ब्यूराे (एएआईबी) की टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपाेर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियाें काे साैंप दी है. सूत्राें ने बताया कि एआई 171 विमान दुर्घटना पर तैयार की गई रिपाेर्ट जांच के शुरुआती निष्कर्षाें पर आधारित है. रिपाेर्ट काे जल्द ही सार्वजनिक किए जाने की संभावना है.अहमदाबाद विमान हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूराे काे साैंपी गई है. एएआईबी ने जांच के लिए बहु-विषयक टीम का गठन किया है. अंतरराष्ट्रीय प्राेटाेकाॅल के अनुसार गठित टीम का नेतृत्व डीजी एएआईबी कर रहे हैं. इस मामले में ब्लैक बाॅक्स और हैंडलिंग काॅकपिट वाॅयस रिकाॅर्डर (सीवीआर) और फ्लाइट डेटा रिकाॅर्डर (एफडीआर) दाेनाें काे बरामदकर लिया गया है.सीवीआर काे13 जून,काे दुर्घटना स्थल पर इमारत की छत से बरामद किया गया. वहीं एफडीआर काे 16 जून काे मलबे से बरामद किया गया.
 
उनके सुरक्षित संचालन, भंडारण और परिवहन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तय की गई थी. अब एएआईबी ने अपनी प्रारंभिक रिपाेर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय काे साैंप दी है. कुल 242 यात्रियाें और चालक दल के सदस्याें काे लेकर 12 जून काे लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल काॅलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हाे गया था. इस हादसे में एक व्यक्ति काे छाेड़कर विमान में सवार सभी यात्रियाें की माैत हाे गई थी और जमीन पर माैजूद लगभग अन्य 29 लाेग मारे गए थे.अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में 270 लाेगाें की माैत हाेने के एक सप्ताह बाद 215 मृतकाें की डीएनए मिलान के जरिये पहचान कर ली गई है. 198 शव उनके परिवाराें काे साैंप दिए गए हैं. अहमदाबाद सिविल हाॅस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ राकेश जाेशी ने बताया कि जाे 198 शव साैंपे गए हैं उनमें 149 भारतीय, 32 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक है. 198 शवाें में जमीन पर मारे गए 7 लाेगाें के पार्थिव शरीर भी शामिल हैं.
Powered By Sangraha 9.0