काेलकाता गैंग रेप के चाराें आराेपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

10 Jul 2025 13:17:48
 

rape 
 
 
काेलकाता के अलीपुर काेर्ट ने लाॅ काॅलेज गैंगरेप मामले में चाराें आराेपियाें काे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आराेपी मनाेजीत पहले से 8 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में था.इससे पहले 3 जुलाई काे मामले में दाखिल तीन जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए बंगाल के सभी काॅलेज और यूनिवर्सिटी में छात्र संघ कार्यालयाें काे बंद करने का आदेश दिया था. काेर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि काॅलेज की गवर्निंग बाॅडी काे केस में शामिल क्याें नहीं किया गया. जस्टिस साैमेन सेन और जस्टिसस्मिता दास डे की बेंच ने कहा था कि छात्र संघ चुनाव हाेने तक ये कमरे बंद रहेंगे.25 जून काे कसबा इलाके के साउथ काेलकाता लाॅ काॅलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया था.
 
मामले में मुख्य आराेपी मनाेजीत मिश्रा है. वहीं, प्रामित और जैब और पिनाकी पर उसे सपाेर्ट करने का आराेप है. मामले का मुख्य आराेपमाेनाेजीत मिश्रा साउथ कलकत्ता लाॅ काॅलेज के छात्र संघ के नाम पर गतिविधियां चलाता रहा है. 2017 के बाद से पश्चिम बंगाल में काेई छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ, फिर भी पूर्व छात्राें और गैर-निर्वाचित व्यक्ति संघ कार्यालय अवैध रूप से चला रहे हैं.सभी छात्र संघ कार्यालय बिना किसी मंजूरी या कानून के प्रावधान के अपना संचालन जारी रखे हुए हैं. चिंता की बात यह है कि छात्र, पदाधिकारी, कक्षा प्रतिनिधि, जाे पिछले चुनाव में चुने गए और नाॅमिनेट किए गए थे, वे अभी भी छात्र संघ में पिछले पद के आधार पर कैंपस में आसानी से आ रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0