वाेटर वेरिफिकेशन के विराेध में बुधवार काे महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. 7 से ज्यादा शहराें में ट्रेनें राेकीं गईं. आंदाेलनकारियाें ने केंद्र तथा चुनाव आयाेग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 12 से ज्यादा नेशनल हाइवे पूरी तरह ठप्प हाे गया.
बिहार में कराेड़ाें लाेगाें का नाम वाेटर लिस्ट से काटे जाने का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने दावा किया.कई स्थानाें पर पुलिस के साथ झड़प-नाेंकझाेंक भी हुई.राहुल गांधी ने कहा- महाराष्ट्र की तरह धांधली कर भाजपा बिहार जीतने का षड्यंत्र रच रही है जाे कतई हाेने नहीं देंगे. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा-गुजरात के दाे लाेग बिहार के वाेटराें का भविष्य तय नहीं कर सकते हैं. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार बिहार में बुधवार काे महागठबंधन ने चुनाव आयाेग के वाेटर वेरिफिकेशन के विराेध में बंद का आह्वान किया.इस दाैरान 7 शहराें में ट्रेनें राेकीं गईं और 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विराेध में शामिल हाेने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे और यहां विराेध रैली में शामिल हुए. उनके साथ तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए.इनकम टैक्स चाैराहे से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक गाड़ी पर सवार हाेकर प्रदर्शन करते चुनाव आयाेग के ऑफिस के लिए निकले. पुलिसने सभी नेताओं काे सचिवालय थाने के पास बैरिकेडिंग कर राेक दिया. उन्हें यहां से आगे जाने की परमिशन नहीं दी गई. यहीं से कार्यकर्ताओं काे संबाेधित करने के बाद सभी नेता लाैट गए. यहां से चुनाव आयाेग का ऑफिस करीब 150 मीटर दूर था.बिहार बंद के दाैरान 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए. समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, सुपाैल, मधेपुरा, माेतिहारी, वैशाली, पटना और औरंगाबाद में लाेग घंटाें जाम में फंसे रहे. दरभंगा, भाेजपुर, सुपाैल, जहानाबाद, पटना, मुंगेर, अररिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनाें काे राेका गया. बिहार बंद के दाैरान 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए.