शेषनाग झील कश्मीर के अनंतनाग जिले में 3,590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक पर्वतीय झील है. यह पहलगाम से 23 किमी दूर अमरनाथ गुंफा पर जाने वाले तीर्थ मार्ग पर स्थित है और एक पवित्र झील है. ऐसी मान्यता है कि झील में शेषनाग का वास है. झील की बनावट भी नाग के आकार की है. यही से लिद्दर नदी भी निकलती है.