शिवाजीनगर, 10 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को 918.39 करोड़ रुपये के लाभांश चेक प्रदान किया. इस समय बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ निधु सक्सेना समेत एम. नागराजू (सचिव) और आशीष माधवराव मोरे (संयुक्त सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग) भी उपस्थित थे. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (15 प्रतिशत) का लाभांश घोषित किया. यह लाभांश भुगतान वित्तीय वर्ष के दौरान बैंक के उल्लेखनीय वित्तीय कार्य-निष्पादन को दर्शाता है. बताया गया कि बैंक का नेट लाभ पिछले वित्तीय वर्ष के 4,055 करोड़ रुपये की तुलना में 36.12% बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5,520 करोड़ रुपये हुआ है.
बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल कारोबार में 15.30% और जमाराशि संग्रहण में 13.44% की वृद्धि दर्ज की है. बैंक का प्रदर्शन कर्मचारियों के समर्पण और प्रयासों के साथ-साथ उसके रणनीतिक निर्णयों और परिचालन नीतियों की प्रभावशीलता को भी दर्शाता है. इससे बैंक को डिजिटलीकरण और बैंकिंग की सुगमता पर जोर देते हुए, अपने लाभ और विकास की गति को बनाए रखने में मदद मिली है. वर्तमान में, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 28 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों में 2,600 से अधिक शाखाएं और 2,400 एटीएम हैं.