मुंबई/पिंपरी, 10 जुलाई (आ.प्र.)
हिंजवड़ी आईटी पार्क की समस्या के समाधान के लिए मेट्रो का काम दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. परिवहन को सुगम बनाने के लिए, प्रस्तावित सड़कों और संबंधित विकास कार्यों को सुगम बनाने हेतु सभी सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए एक ‘सिंगल पॉइंट ॲथारिटी’ बनाया जाएगा, ऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया. हिंजवड़ी आईटी पार्क में बढ़ती नागरिक और परिवहन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आईटी फोरम और सोसायटी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने विधान भवन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की.
यह महत्वपूर्ण बैठक विधायक महेश लांडगे की पहल पर आयोजित की गई थी. इस अवसर पर विधायक शंकर मांडेकर और विधायक शंकर जगताप उपस्थित थे. इस समय आईटी फोरम के सचिन लोंढे एवं सोसायटी फेडरेशन के संजीव सांगले सहित प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सीधी चर्चा की. बाणेर-बालेवाड़ी निवासी संघ, णछउङजॠकळपक्षरुरवळखढझरीज्ञ अभियान, आईटी कर्मचारियों का मंच, हिंजवड़ी कर्मचारी एवं निवासी ट्रस्ट, मुलशी सहकारी आवास सोसायटी महासंघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा आयुक्त शेखर सिंह, पुणे मनपा आयुक्त नवल किशोर राम, पीएमआरडीए महानगर आयुक्त योगेश म्हसे, राज्य के मुख्य सचिव, एमआईडीसी, नेशनल हाइवे परियोजना निदेशक, पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, महामेट्रो के कार्यकारी निदेशक श्रवण हर्डिकर और जिला कलेक्टर जीतेंद्र डूडी ने प्रशासन की तैयारियों और कार्यों की जानकारी दी.
हिंजवड़ी आईटी पार्क महाराष्ट्र का सबसे बड़ा आईटी केंद्र है, जहां प्रतिदिन 5 लाख से अधिक आईटी पेशेवर आते-जाते हैं. अपर्याप्त बुनियादी ढांचे, यातायात की भीड़, खराब सड़कों और समन्वय की कमी के कारण इन समस्याओं ने निवासियों और कर्मचारियों का जीवन कठिन बना दिया है. इस संदर्भ में, विधायक लांडगे ने हिंजवड़ी आईटी पार्क को बाधाओं से मुक्त करने की मांग की ओर ध्यान आकर्षित किया. इस दौरान, पीएमआरडीए प्रशासन ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित सड़कों और संबंधित कार्यों के ‘रोडमैप’ पर एक प्रस्तुति दी. साथ ही, कलेक्टर कार्यालय को पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ शहर को हिंजवड़ी से जोड़ने वाली प्रस्तावित डीपी सड़कों को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लानी चाहिए. मुख्यमंत्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि वे नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली सड़कों के प्रस्तावित कार्यों को गति देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के साथ समन्वय करेंगे.
सीएम के प्रशासन को निर्देश
सभी विभागों के समन्वय के लिए “सिंगल पॉइंट ॲथारिटी’ पीएमआरडीए भूमि अधिग्रहण कार्य के लिए पहल करे लक्ष्मी चौक के निकट पुल को 6 लेन का बनाएं. दिसंबर के अंत तक हिंजवड़ी मेट्रो शुरू करें. एमआईडीसी सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरा करने के लिए तैयारी करें. मेट्रो प्रशासन पार्किंग की व्यवस्था करें. एक महीने के भीतर टीडीआर दें और भूमि अधिग्रहण करें. यातायात नियंत्रण के लिए अध्ययन की गई तकनीक का उपयोग करें. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय यातायात की दृष्टि से कार्यान्वयन करे. नेशनल हाइवे प्राधिकरण प्रशासन तुरंत काम शुरू करें. पुनावले, ताथवड़े, भूमकर चौक अंडरपास का काम शुरू हो.
बुनियादी ढांचे को सक्षम बनाने ‘फास्ट ट्रैक’
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आईटी फोरम और विभिन्न सामाजिक महासंघों के प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने संबंधित सरकारी विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि हिंजवड़ी आईटी पार्क और पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र को यातायात मुक्त बनाने के लिए विभागीय आयुक्त सभी सरकारी प्रतिष्ठानों का नियंत्रण अपने हाथ में लेंगे. साथ ही, प्रस्तावित सड़कों और बुनियादी ढांचे को सक्षम बनाने के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ पर समयबद्ध योजना बनाई जाएगी. हिंजवड़ी आईटी पार्क की समस्याओं को लेकर पहली बार ऐसी बैठक हुई और यह विशेष रूप से फलदायी रही. - महेश लांडगे, विधायक, भोसरी