इनरव्हील क्लब का वार्षिक स्थापना एवं पदग्रहण समारोह संपन्न

11 Jul 2025 13:36:39
 
in
 
पुणे, 10 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
इनरव्हील क्लब पुणे रिवरसाइड का वार्षिक स्थापना एवं पदग्रहण समारोह हाल ही में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ्‌‍. यह मॉडल कॉलोनी स्थित एम्बियन्स होटल में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष मधु पोद्दार एवं नई कार्यकारिणी समिति ने विधिवत पदभार ग्रहण किया. कमेटी में आईपीपी हीरा अग्रवाल, वीपी माधवी चंदन, सेक्रेटरी रीतु तायल, ट्रेजरर नीना नरेडी, आईएसओ निर्मला मित्तल, एडिटर आरती अग्रवाल, सीसी संध्या चौहान और सीपीसी शारदा कनोरिया ने शपथ ग्रहण की. मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ.आशा देशपांडे को आमंत्रित किया गया था.
 
विशिष्ट अतिथियों में आई आई डब्ल्यू एडिटर और मीडिया मैनेजर स्मिता पिंगले, वाइस चेयरमैन डॉक्टर दीपशिखा पाठक, जिला एडिटर स्वाती हिरमने, पीडीसी सुनंदा हुल्यालकर, पी डी सी मुक्ति पान्से, पी डी सी मोहिनी राठी सभी क्लब प्रेसिडेंट सेक्रेटरी रोटेरियन नीरू गोयल, रोटरी रिवरसाइड सेक्रेटरी रेशमा हजिटे, उद्योगपति अरुण पोद्दार और उनके परिवार के सदस्य, रिवरसाइड मेंबर्स एवं अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.
 
नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े प्रकल्पों पर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई. समारोह में पूर्व कार्यकारिणी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन वाइस चेयरमैन डॉ.दीपशिखा पाठक एवं ललिता अग्रवाल ने किया एवं वाइस प्रेसिडेंट माधवी चंदन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
Powered By Sangraha 9.0