3200 कराेड़ के शराब घाेटाले में 22 अधिकारी सस्पेंड

11 Jul 2025 14:04:50
 

Liquor 
 
3200 कराेड़ के शराब घाेटाले में गुरुवार काे ए्नसाइज विभाग के 22 अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए.छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग का अब तक का सबसे बड़ा ए्नशन माना जा रहा है. ये सभी अधिकारी शराब घाेटाले के सिंडीकेट में शामिल थे. इन लाेगाें ने 88 कराेड़ से ज्यादा रुपये रिश्वत के रूप में ली. कई लाेगाें ने कराेड़ाें रुपये रिश्तेदाराें के नाम पर कंपनियाें में इन्वेस्ट भी किए. शराब घाेटाला उजागर हाेने से राज्य सरकार पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा था. कुछ बड़े लाेगाें के शामिल हाेने की भी आशंका व्य्नत की जा रही है.छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कराेड़ाें के शराब घाेटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूराे ने बड़ी कार्रवाई की थी. टीम ने 29 आराेपी अधिकारियाें के खिलाफ न्यायालय में चालान (चार्जशीट) पेश किया था.
 
जबकि 7 अधिकारी पहले ही रिटायर हाे चुके हैं. ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच रिपाेर्ट में बताया है कि साल 2019 से लेकर 2023 के बीच ये अधिकारी उन बड़े जिलाें में पदस्थ या कार्यरत थे, जहां घाेटाला हुआ.यहां करीब 90 कराेड़ रुपए की अवैध वसूली की है.वहीं, कुछ अधिकारी इस अवैध शराब बिक्री के लिए राज्य स्तर पर समन्वय का काम भी करते थे. अवैध ट्रांसपाेर्टिंग करने के नाम पर भारी भरकम रिश्वत लेकर राज्य काे आर्थिक नुकसान पहुंचाया. जांच के दाैरान खुलासा हुई कि राज्य स्तर पर बस्तर और सरगुजा संभाग काे छाेड़कर 15 जिलाें काे चुना गया. ये वे जिले थे जिनमें देशी शराब की खपत अधिक थी. जहां शराब की खपत अधिक थी वहां आबकारी सिंडिकेट के निर्देश पर डिस्टिलरियाें में अतिरिक्त शराब का निर्माण किया गया.
Powered By Sangraha 9.0