स्मृति मंधाना ने लगाई टीम इंडिया की नैया पार भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच जारी 5 मैचाें की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का चाैथा मुकाबला बीते बुधवार (नाै जुलाई) काे मैनचेस्टर स्थित एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम जारी सीरीज की अपनी तीसरी सफलता हासिल करने में कामयाब रही. जिसके साथ ही उसका 5 मैचाें की सीरीज पर कब्जा भी हाे गया है. प्रतिष्ठित सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई काे बर्मिंघम में खेला जाएगा, जाे भारतीय महिला टीम के लिए महज एक औपचारिक मुकाबला हाेगा.मैनचेस्टर में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की महिला टीम 20 ओवराें में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए साेफिया डंकले सर्वाेच्च स्काेरर रहीं.
टीम के लिए उन्हाेंने कुल 19 गेंदाें का सामना किया. इस बीच 115.79 की स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस बीच उनके बल्ले से दाे चाैके और एक छक्का निकला. साेफिया के अलावा कैप्टन ब्यूमाेंट ने 20, ऐलिस कैप्सी ने 18 और पेज स्काेलफील्ड 16 रन बनाने में कामयाब रहीं. बाकी कि अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुईं.विपक्षी टीम की तरफ से मिले 127 रनाें के लक्ष्य काे भारतीय महिला टीम ने 17 ओवराें में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. पारी का आगाज करते हुए दाेनाें महिला सलामी बल्लेबाज अच्छे टच में नजर आईं. स्मृति मंधाना ने 31 गेंदाें का सामना करते हुए 32, जबकि शेफाली वर्मा ने 19 गेंदाें में 31 रनाें का याेगदान दिया. इन दाेनाें बल्लेबाजाें के अलावा हरमनप्रीत काैर ने 26, जबकि जेमिमा राेड्रिग्स ने 22 गेंद में 24 रनाें की नाबाद पारी खेली.