महाराष्ट्र हाेटल इंडस्ट्री द्वारा वैट व शराब लाइसेंस शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग

11 Jul 2025 14:06:06
 
 

hotel 
 
महाराष्ट्र के आतिथ्य उद्याेग ने बुधवार काे सरकार से मूल्य वर्धित कर (वीटीए) और शराब लाइसेंस शुल्क में लगातार की गई बढ़ाेतरी वापस लेने का आग्रह किया. इंडियन हाेटल एंड रेस्टाेरेंट एसाेसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर शेट्टी ने संवाददाताओं से कहा, 1 जुलाई काे, राज्य सरकार ने शराब पर वैट काे माैजूदा 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया और इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लाइसेंस शुल्क में 15% की वृद्धि की.उन्हाेंने कहा कि कर का बाेझ न केवल एक आर्थिक झटका है, बल्कि यह उस उद्याेग के लिए भी एक घातक झटका है जाे राेजगार और राज्य कराें में महत्वपूर्ण याेगदान ेता है.
 
शेट्टी ने कहा, यह कठाेर बढ़ाेतरी ताबूत में आखिरी कील है. हमारे सदस्य तबाह हाे चुके हैं और एक अंधकारमय भविष्य की ओर देख रहे हैं. हम सरकार से अपील करते हैं कि वह उद्याेग जगत के साथ बातचीत करे और कर वृद्धि काे वापस लेने के लिए तत्काल कदम उठाए.उन्हाेंने कहा कि महाराष्ट्र में आतिथ्य उद्याेग में 19,000 से अधिक कानूनी परमिट वाले कमरे और लाउंज बार शामिल हैं, जिनकी संख्या 8% की वार्षिक दर से बढ़ रही है. उद्याेग की राेजगार सृजन क्षमता पर प्रकाश डालते हुए शेट्टी ने दावा किया कि यह उद्याेग कुल मिलाकर 18 लाख लाेगाें काे अप्रत्यक्ष राेजगार प्रदान करता है.
Powered By Sangraha 9.0