अंटार्कटिका में टेलर ग्लेशियर के पास माैजूद इस खून जैसे रंग के झरने की खाेज ब्रिटिश खाेजकर्ता थाॅमस ग्रिफिथ टेलर ने 1911 में की थी. वैज्ञानिक के मुताबिक, यहां ग्लेशियर के नीचे लाैहयु्नत पानी माैजूद है, जाे ऑ्नसीजन से प्रतिक्रिया करता है, जिसकी वजह से इसका रंग खून जैसा लाल हाे जाता है.