एलआईसी ने 1 महीने में बेची 12.49 लाख पाॅलिसीज्

12 Jul 2025 10:55:46
 
 
 
LIC
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्याेरेंस काॅरपाेरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) के व्यक्तिगत प्रीमियम सेगमेंट में जून 2025 में सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है, यह जानकारी गुरुवार काे जारी हुए लाइफ इंश्याेरेंस काउंसिल के डेटा में दी गई.इस सेगमेंट में सरकारी बीमा कंपनी की प्रीमियम वृद्धि दर निजी इंश्याेरेंस कंपनियाें की वृद्धि दर 12.12 प्रतिशत से अधिक रही है.एलआईसी ने इस साल जून में ग्रुप प्रीमियम के रूप में 22,082.37 कराेड़ रुपए एकत्र किए, जबकि जून 2024 में यह राशि 23,731.13 कराेड़ रुपए थी.कुल मिलाकर नया व्यवसाय प्रीमियम जून 2024 के 28,366.87 कराेड़ रुपए से 3.43 प्रतिशत घटकर जून 2025 के लिए 27,395 कराेड़ रुपए रह गया.
 
इस महीने के दाैरान एलआईसी द्वारा जारी कुल पाॅलिसियां 12.49 लाख रहीं, जबकि पिछले साल जून में यह संख्या 14.65 लाख थी. व्यक्तिगत पाॅलिसियाें की श्रेणी में, एलआईसी ने इस महीने 12.48 लाख पाॅलिसियां जारी कीं, जबकि जून 2024 के लिए यह संख्या 14.62 लाख थी. इस महीने ग्रुप पाॅलिसियाें की संख्या 1,290 रहीं.अप्रैल-जून 2025 के लिए एलआईसी द्वारा एकत्रित कुल प्रीमियम 59,410.69 कराेड़ रुपए रहा, जाे पिछले वर्ष की समान अवधि के 57,440.89 कराेड़ रुपए से अधिक है. व्यक्तिगत सेगमेंट का प्रीमियम 12,503.68 कराेड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 11,869.34 कराेड़ रुपए था, जाे 5.34 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
 
ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट अप्रैल-जून 2025 के लिए 46,907.01 कराेड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 45,571.55 कराेड़ रुपए था, जाे 2.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. एलआईसी ने अप्रैल-जून 2025 के महीनाें के लिए कुल 30.43 लाख पाॅलिसी जारी कीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 35.72 लाख पाॅलिसी जारी की गई थीं. अप्रैल-जून 2025 में व्यक्तिगत श्रेणी की पाॅलिसियाें की संख्या 30.40 लाख रही, जबकि अप्रैल-जून 2024 में यह संख्या 35.65 लाख थी.अप्रैल-जून 2025 में समूह पाॅलिसियाें की संख्या 3,848 रही, जबकि अप्रैल-जून 2024 में यह संख्या 6,531 थी.ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100 की रिपाेर्ट के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी भारत के 10 सबसे मूल्यवान ब्रांडाें में चाैथे स्थान पर है.रिपाेर्ट में कहा गया है कि एलआईसी की 2025 में ब्रांड वैल्यू 13.6 अरब डाॅलर रही, जाे 2024 के 10.07 अरब डाॅलर के ब्रांड वैल्यू से 35.1 प्रतिशत अधिक है.
Powered By Sangraha 9.0