महाराष्ट्र में यूरिया-चूना-तेल से बनाया जा रहा दूध : विधायक गाेपीचंद पडलकर

12 Jul 2025 10:54:50
 
 

Milk 
 
महाराष्ट्र में यूरिया, चूना और तेल काे मिलाकर दूध बनाकर बेचा जा रहा है. इसका रहस्याेद्घाटन खुद भाजपा विधायक गाेपीचंद पडलकर ने किया. उन्हाेंने विधानसभा में ‘डेमाे’ कर के दिखाया है. कहा -मिलावटी व खतरनाक दूध धडल्ले से बेचा जा रहा है. किसान अपनी मेहनत से गाय-भैंस का दूध बाजार में लेकर आता है.लेकिन उसे इस दूध पर उचित भाव नहीं मिलता. सरकार काे इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिएं. महाराष्ट्र का मानसून सत्र अभी चल रहा है. इस सत्र के दाैरान, भाजपा विधायक गाेपीचंद पड़लकर ने दूध में मिलावट का लाइव प्रदर्शन किया. उनके साथ विधायक सदाभाऊ खाेत भी माैजूद थे. किसान दूध में मिलावट नहीं करते, और सरकार ने मांग की है कि दूध में मिलावट करने वालाें काे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.गाेपीचंद पडलकर और सदाभाऊ खाेत विधान भवन परिसर में एक मिक्सर, दूध और पानी की बाेतलें, चूना और कुछ अलग-अलग रसायन लेकर आए. उन्हाेंने इन सबकाे मिलाया और दूध में दाे तरह से मिलावट कैसे की जाती है, इसका लाइव प्रदर्शन किया और इसकी जानकारी दी. इस दाैरान मीडिया से बात करते हुए, गाेपीचंद पडलकर ने कहा, मुंबई और पुणे जैसी जगहाें पर दूध में मिलावट हाेती है.
Powered By Sangraha 9.0