हमने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानाें काे उड़ाया : अजित डाेभाल ने पहली बार प्रतिक्रिया दी

12 Jul 2025 10:41:43
 
 

Pak 
 
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डाेभाल ने शुक्रवार काे ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बयान दिया. उन्हाेंने कहा कि कई विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाए. भारत काे नुकसान की खबरें चलाईं. उन्हाेंने कहा कि विदेश मीडिया काेई भी फाेटाे या सैटेलाइट इमेज नहीं दिखा पाया. ना यह बता पाया कि नुकसान क्या हुआ. डाेभाल ने यह बात शुक्रवार काे आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समाराेह में कही. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल काे आतंकी हमला हुआ था. आतंकियाें ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई काे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में माैजूद 9 आतंकी ठिकानाें पर एयरस्ट्राइक की थी.इस दाैरान सेना ने 100 आतंकी मार गिराए थे. दाेनाें देशाें के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी. डाेभाल ने कहा-टे्ननाॅलाजी और वारफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण हाेता है. हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है.हमें गर्व है कि इस दाैरान हमने स्वदेशी तकनीक इस्तेमाल की. हमने सीमापार नाै पाकिस्तानी ठिकानाें पर हमले का फैसला किया था. इनमें एक भी ठिकाना बाॅर्डर के पास नहीं था. हमारे सभी निशाने सटीक थे.
Powered By Sangraha 9.0