विद्यार्थियों को स्कूली सामग्री वितरित

12 Jul 2025 14:02:25
 fv f
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी की पुण्यतिथि के अवसर पर इस वर्ष विद्यार्थियों की सहायता के रूप में, भटके विमुक्त प्राथमिक आश्रम विद्यालय दापोली रत्नागिरि, गौरव प्रतिष्ठान पुणे शहर, राजेंद्रनगर, आंबिल ओढ़ा, गोखले नगर, जनता वसाहत पार्वती, कसबा प्रभाग, काशीवाड़ी स्थित संस्कार केंद्र, तथा कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के बच्चे ऐसे 500 से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल ट्रस्ट द्वारा वितरित की गई. मंडल के अध्यक्ष संजीव जावले, सचिव दिलीप आडकर, ट्रस्टी मिलिंद उर्फ बाबा डफल और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इन सभी की ओर से पाठ्य सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0