ईएलआई के तहत कर्मचारी को मिलेंगे 15 हजार

12 Jul 2025 13:56:13
gvv
आकुर्डी, 11 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

केंद्र सरकार ने रोजगार को प्रोत्साहन देने के हेतु, एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ईएलआई) लागू की है. इस योजना के तहत पहली बार नियुक्त कर्मचारी को 15 हजार तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और नियोक्तायों को अरिरिक्त रोजगार निर्मिती के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा. यह जानकारी भविष्य निर्वाह निधी संगठन के आकुर्डी विभाग के आयुक्त (वन) सतन कुमार ने शुक्रवार को सुबह साढे ग्यारह बजे आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. भविष्य निर्वाह निधी संगठन के आकुर्डी स्थित कार्यालय के आयुक्त (वन) सुब्रत कुमार, आयुक्त (टू) मनोज माने, आयुक्त (टू) सचिन बोराटे आदी उपस्थित थे.आयुक्त (वन) सतन कुमार ने जानकारी दी कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रोजगार निर्मिती को प्रोत्साहन देने और रोजगार क्षमता का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. आयुक्त (वन) सतन कुमार ने कहा कि, ईएलआई योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2017 तक निर्माण होने वाली नोकरियों के लिए मिलेगा. इस योजना के तहत पहली बार नौकरी पर लगे कर्मचारी को 15 हजार रुपये इंसेंटीव दो हफ्तों में दिया जाएगा. दूसरा हप्ता कर्मचारी को आर्थिक साक्षरता कार्यक्रम पूरा करने के बाद दिया जाएगा. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 15हजार रुपये कर्मचारी के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे. इस योजना के तहत अगले दो वर्षों में देश में 3.5 करोड से अधिक रोजगार निर्मिती करने का उद्देश्य हैं. इस में से 1.92 करोड कर्मचारी पहली बार नौकरी क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. नियोक्ताओं को भी लिए इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा. छ महीने से भी ज्यादा कार्यकाल में नौकरी करनेवाले कर्मचारी के अनुसार नियोक्ताओं को अगले दो वर्ष के लिए 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रोत्साहन राशि दो वर्ष के बाद भी तिसरे और चौथे वर्ष के लिए भी लागू रहेगी. यह जानकारी भी भविष्य निर्वाह निधी संगठन के आकुर्डी विभाग के आयुक्त (वन) सनत कुमार ने दी.  
Powered By Sangraha 9.0