मिटसॉग के यूपीएससी-2024 के टॉपर्स का आज सम्मान समारोह

12 Jul 2025 14:09:58
 
nnhn
कोथरूड, 11 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट (मिटसॉग) और अर्थशास्त्र एवं लोक नीति विभाग संयुक्त रूप से शनिवार (12 जुलाई) को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए 15वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रहे हैं. यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे कोथरूड स्थित एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के स्वामी विवेकानंद सभागार में होगा. देश से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शक्ति दुबे और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अर्चित डोंगरे सहित अन्य विजेताओं समेत बताया गया कि इस समारोह में 140 से अधिक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. लोकसभा की प्रथम महिला महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव, पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर और सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के पूर्व निदेशक ए.एस. राजन इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड करेंगे. वहीं एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. राहुल वेिशनाथ कराड की विशेष उपस्थिति रहेगी. इसी कड़ी में सर्वीस ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुक्रवार (11 जुलाई) को एमआईटी डब्ल्यूपीयू के द्रोणाचार्य भवन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और 130 से 140 से अधिक यूपीएससी-सीएसई 2024 क्वालिफाईड शामिल हुए. यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को इन टॉपर्स से बातचीत करने का अवसर मिला. यह जानकारी एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कुलपति डॉ. आर. एम. चिटणिस, अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य संकाय की डीन डॉ. अंजलि साने, और मिटसॉग जर्नल एवं शोध प्रमुख डॉ. परिमल माया सुधाकर ने दी.
Powered By Sangraha 9.0