पुणे स्थित सुजलॉन वन अर्थ ऑडिटोरियम में आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल का 28वां दीक्षांत समारोह 28 जून को संपन्न हुआ. समारोह में 164 पीजीपीएम के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. इस समय 149 अभिभावकों ने समारोह में शामिल होकर छात्रों का गौरव बढ़ाया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि इंडिया पैटर्न टेक्नोलॉजीज के जनरल मैनेजर नीलेश बिनीवाले, विशेष अतिथि कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सलाहकार राघवेंद्र कुलकर्णी, वरिष्ठ निदेशक प्रो.ज्योति तिलक, शिक्षा समन्वयक एवं डीन डॉ.अनुपमा तड़मारला उपस्थित थे. समारोह के दौरान कुलवीन कौर राजपाल को सुवर्ण, मुस्कान दमवानी को रजत और नेहा साह को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया.