कालेपड़ल डीपी रोड डेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा

12 Jul 2025 14:13:26
bbfgfg
 
हड़पसर/मुंबई, 11 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हड़पसर विधानसभा क्षेत्र के कालेपड़ल क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अटका हुआ और नागरिकों की रोजमर्रा की यातायात समस्या का प्रमुख कारण बना डीपी रोड अब साकार होने जा रहा है. इस कार्य के लिए शिवसेना के शहर प्रमुख प्रमोद भानगिरे ने पिछले कई महीनों से लगातार प्रयास किए और अब जल्द इस सड़क का कार्य शुरू होगा. इस महत्वपूर्ण नागरिक विकास परियोजना को मंजूरी दिलवाने के लिए प्रमोद भानगिरे ने मनपा के तत्कालीन आयुक्त राजेंद्र भोसले के साथ समय-समय पर बैठकें की थीं. इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से भी लगातार समन्वय साधते हुए इस मार्ग के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्राप्त की. इस सड़क के लिए आवश्यक 3223 वर्ग मीटर जमीन का भूमि अधिग्रहण कर उसे हाल ही में आधिकारिक रूप से मनपा को हस्तांतरित कर दिया गया है, जिससे अब इस सड़क के निर्माण को गति मिलेगी. यह डीपी रोड पूर्ण होने के बाद कालेपड़ल, सातवनगर, उरुली देवाची तथा ग्रीन सिटी, कुमार पेबल पार्क, राहुल ईस्ट व्यू, रतन हाउसिंग, मैरीगोल्ड, सेलेना पार्क, ड्रीम आकृति जैसी प्रमुख सोसायटियों के हजारों निवासियों को सीधा लाभ होगा. दैनिक यातायात सुगम होगा, ट्रैफिक जाम, सुरक्षा संबंधी समस्याएं और समय की बर्बादी जैसी परेशानियों का प्रभावी समाधान होगा. इस विषय में प्रमोद भानगिरे ने कहा, कालेपड़ल क्षेत्र का डीपी रोड कई वर्षों से प्रशासनिक देरी के कारण लंबित पड़ा था. लेकिन नागरिकों की लगातार मांग के बाद शिवसेना ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया. हमने मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर इस विषय को प्राथमिकता से रखा. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस काम के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया और तत्कालीन आयुक्त राजेंद्र भोसले ने भी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए आवश्यक आदेश जारी किए. अब बहुत जल्द इस सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा.  
Powered By Sangraha 9.0