पुणे पासपोर्ट कार्यालय विदेश मंत्रालय द्वारा सम्मानित

12 Jul 2025 14:06:08
bfb
बाणेर, 11 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हाल ही में मनाए गए पासपोर्ट सेवा दिवस के दौरान, विदेश मंत्रालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे को नवाचारी कदमों और नागरिक-केंद्रित पहल के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्गेरिटा ने की. विदेश राज्यमंत्री पबित्र मार्गेरिटा ने पुणे के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी डॉ. अर्जुन देवरे को यह पुरस्कार प्रदान किया एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अभिनव प्रयासों की सराहना की. अपने संबोधन में, उन्होंने कहा कि आज पासपोर्ट डिलीवरी सेवा की सबसे प्रमुख विशेषता इसकी समावेशी प्रकृति और इसका किफायती होना है. ध्यातव्य है कि जनवरी 2025 में, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) पुणे में 80 किलोवाट का रूफ-टॉप सोलर प्लांट स्थापित किया गया और इसका संचालन शुरू हुआ, जिससे आरपीओ पुणे, इस तरह की एक बड़ी हरित परियोजना शुरू करने और उसे पूरा करने वाला पहला पासपोर्ट कार्यालय बन गया. यह पहल प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के भाग के रूप में की गई थी. रूफ-टॉप सोलर पावर प्लांट का उपयोग कर, आरपीओ पुणे बिजली की अपनी कुल मासिक आवश्यकता का लगभग 25% उत्पादन करता है और प्रतिमाह लगभग 1 लाख रुपये की बचत कर रहा है. आरपीओ पुणे द्वारा कई नवाचारी कदम उठाए गए हैं और नागरिक-केंद्रित पहल भी की गयी है. कार्यालय द्वारा वर्ष 2023 और 2024 में रिकॉर्ड संख्या में पासपोर्ट जारी किए गये और उससे संबंधित सेवाएं प्रदान की गयीं. इसी रफ्तार को जारी रखते हुए, आरपीओ पुणे ने वर्ष 2025 के पहले 6 महीनों में 2 लाख से अधिक पासपोर्ट जारी कर दिए है. पासपोर्ट सेवा दिवस 24 जून 1967 को पासपोर्ट अधिनियम के औपचारिक रूप से लागू करने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 24 जून को मनाया जाता है. इस अवसर पर विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में 23 से 25 जून 2025 तक तीन दिवसीय क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) सम्मेलन का आयोजन किया गया था.  
Powered By Sangraha 9.0