सावन के साथ देशभर में कांवड़ यात्रा का भव्य आगाज

12 Jul 2025 10:37:41
 

sawan
 
सावन के साथ देशभर में शुक्रवार से कांवड़ यात्रा का भव्य आगाज हाे गया.दिल्ली से उत्तराखंड तक शिव मंदिराें में भ्नताें की भारी भीड़ उमड़ी, ‘बम-बम भाेले’ के नारे गूंजे. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया, वहीं, उज्जैन बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.11 जुलाई से पवित्र महीने सावन की शुरुआत हाे चुकी है. इसके साथ ही शुरू हाे गई है कांवड़ यात्रा भी. दिल्ली-यूपी से लेकर देश के अलग-अलग हिस्साें से कावड़ लेकर कावड़िए निकल चुके हैं. शिवभक्ताें में कांवड़ यात्रा काे लेकर गजब का उत्साह देखने मिल रहा. चाराें ओर भाेले बाबा के जयकाराें की गूंज सुनने काे मिल रही है. कांवड़ यात्रा सावन महीने की प्रतिपदा तिथि से आरंभ हाेती है और सावन माह की शिवरात्रि तिथि तक चलती है. यह यात्रा इस बार 11 जुलाई से शुरू हाेकर 23 जुलाई तक चलेगी. सावन का महीना शुरू हाेते ही देशभर के तमाम मंदिराें में आज सुबह से ही भक्ताें की भीड़ उमड़ी. शुक्रवार तड़के सावन माह के पहले दिन पूजा-अर्चना के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इस अवसर पर मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया. भगवान शिव काे दूध, दही और शहद अर्पित किया गया.
Powered By Sangraha 9.0