पुणे-मुंबई के बीच बनेगा नया इकोनॉमिक कॉरिडोर : देवेंद्र फडणवीस

13 Jul 2025 11:53:53
 
 
AAAA
 
 
पुणे, 12 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
नवी मुंबई एयरपोर्ट और पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चल रहे मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद, मुंबई एमएमआरडीए और पुणे के बीच एक नया इकोनॉमिक कॉरिडोर विकसित किया जा सकेगा. इससे एक नई इको-सिस्टम तैयार होगी, जिससे पूरे क्षेत्र का आर्थिक परिदृश्य बदलेगा. यह विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जताया. वे बालगंधर्व रंगमंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के बतौर सांसद प्रथम वर्ष के कार्यकाल और ‌‘एक माणूस‌’ नामक पुस्तक का लोकार्पण उनके हाथों संपन्न हुआ. यह पुस्तक मोहोल द्वारा महापौर कार्यकाल के दौरान कोरोना काल में किए गए कार्यों पर आधारित है. इस अवसर पर उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, राज्य मंत्री माधुरी मिसाल और शहर के अन्य सभी विधायक उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद मोहोल के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन भी फडणवीस द्वारा किया गया. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कार्यक्रम से पूर्व मुंबई से पुणे आते समय नवी मुंबई एयरपोर्ट और एक्सप्रेस वे के मिसिंग लिंक कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का निरीक्षण नागरिक उड्डयन मंत्री के कार्यक्रम में आने के पहले किया, ताकि उद्घाटन की संभावित तिथि निर्धारित की जा सके. मिसिंग लिंक परियोजना का 94% काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि नवंबर- दिसंबर 2025 तक यह काम पूर्ण हो जाएगा. इसके बाद पुणेकरों को 6 किमी कम दूरी और आधे घंटे का समय बचेगा. यह लिंक घाट का हिस्सा बायपास करेगा. फडणवीस ने बताया कि यह मिसिंग लिंक एक अद्वितीय स्थापत्य नमूना है देश का सबसे लंबा (9 किमी) और सबसे चौड़ा (23 मीटर) टनल, और वेिश का सबसे ऊंचा (185 मीटर) केबल ब्रिज इसमें शामिल है. नवी मुंबई एयरपोर्ट पूरा होने के बाद पुणेकर महज सवा घंटे में एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे, और पुणे में भी नया एयरपोर्ट तैयार किया जाएगा. इससे पुणे-मुंबई की दूरी समय में और घटेगी.
 
उन्होंने कहा कि एमएमआरडीए और पुणे के बीच एक नया इकोनॉमिक कॉरिडोर तैयार होगा. फडणवीस ने यह भी बताया कि हाल ही में पुणे आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरलीधर मोहोल की तारीफ की थी. उन्होंने कहा, मोहोल अच्छा कार्य कर रहे हैं, और फडणवीस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह प्रमाणपत्र नहीं देते, लेकिन मोहोल के काम की उन्होंने प्रशंसा की. फडणवीस ने मोहोल के कोरोना काल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश के उन चुनिंदा महापौरों में मोहोल शामिल हैं जिन्होंने महामारी के दौरान उल्लेखनीय कार्य किए. अब केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में भी उनका कार्य प्रभावशाली है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा दल है जो अगले 20 वर्षों को ध्यान में रखकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करता है. बूथ लेवल से शुरू होकर नगरसेवक, स्थायी समिति अध्यक्ष, महापौर और अब सांसद व केंद्रीय मंत्री तक मोहोल की यात्रा इसका प्रमाण है. फडणवीस ने कहा कि गिरीश बापट के बाद सर्वसम्मति से मोहोल को सांसद चुना गया, और कार्य करने वाले को ही भाजपा में अवसर मिलता है. मोहोल ने कहा, सांसद बनने के बाद शुरू किया गया जनसंपर्क कार्यालय 24 घंटे जनता के लिए खुला रहेगा.  
महापौर कार्यकाल में संवाद के लिए एक सिस्टम तैयार किया था, कोरोना काल में सोशल मीडिया से जनता तक संपर्क बनाए रखा. सांसद बनने के बाद हर महीने के अंतिम रविवार को एक विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं और अब तक 9 कार्यक्रम हो चुके हैं.
 
 
पुणेकरों का आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत ः मोहोल
\
मुरलीधर मोहोल ने भावुक होते हुए कहा कि मैं मंत्री कैसे बना, यह मुझे आज तक समझ नहीं आया. 20 सालों से पुणेकरों ने मुझे जनप्रतिनिधि बनाकर सेवा का अवसर दिया. पार्टी नेतृत्व का वेिशास, कार्यकर्ताओं का साथ और पुणेकरों का आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है. मुख्यमंत्री का पुणे पर विशेष स्नेह है, वे कहीं भी हों, पुणे पर उनकी नजर रहती है. उनकी सहायता से मैं पुणे को देश में अग्रणी बनाना चाहता हू्‌ं‍. इस अवसर पर चंद्रकांत पाटिल, माधुरी मिसाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए्‌‍. कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव राजेश पांडे ने किया.
Powered By Sangraha 9.0