पर ही माैत हाे गई और एक अन्य की अस्पताल में माैत हुई. राजस्थान के कराेली के सीताबाड़ी निवासी गीता साेनी (63), उनके दाे बेटे अनिल साेनी (48), बृजेश साेनी (45) और उनके दामाद सुरेश साेनी (45) की सुबह करीब 5 बजे हुई दुर्घटना में जान चली गई.
पुलिस ने बताया कि घायलाें काे काेटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे बूढ़ादीत थाने के हेड कांस्टेबल शेर माेहम्मद ने बताया कि दाे वाहनाें में भिड़ंत का मामला है, लेकिन माैके पर एक वाहन माैजूद नहीं था. वहां मिला टेंपाे ट्रैक्स वाहन पीछे से अन्य वाहन में घुसा. इसके चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया. सगाई फंक्शन से लाैट रही मिनी बस (ट्रैवलर) आगे चल रहे ट्रक में घुस गई.
इस हादसे में 2 सगे ज्वेलर भाई, उनकी मां और बहनाेई (बहन के पति) की माैत हाे गई. परिवार के 10 अन्य लाेग घायल हैं.इसमें से 7 की स्थिति गंभीर है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना रविवार सुबह काेटा (ग्रामीण) के दीगाेद उपखंड इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई.इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्याें की माैत हाे गई है. पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्राइवर संभवत नींद में था, जब उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खाे दिया और ट्रक से टकरा गया.
डीएसपी शिवम जाेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में तीन लाेगाें की माैके