यूपी में मानसून का कहर, बारिश-बिजली गिरने से 14 की माैत

14 Jul 2025 13:45:00
 
 

UP 
 
उत्तर प्रदेश में मानसून की जाेरदार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलाें में नदियां और बांध खतरे के निशान से ऊपर बहने लगे हैं. ललितपुर, झांसी, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ और कानपुर जैसे क्षेत्राें में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. भारी बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है.तेज बारिश और आकाशीय बिजली के प्रभाव के कारण प्रदेश भर से 14 लाेगाें की माैत का मामला सामने आया है. नदियाें के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण बांधाें के गेट खाेल दिए गए हैं. इससे निचले इलाकाें में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. झांसी में पथराई नदी के उफनाने से 300 परिवार घराें में कैद हाे गए हैं. वहीं, लखनऊ में उफनाए नाले में एक युवक बह गया. लखनऊ में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की माैत हाे गई्.
 
वहीं, भदाेही में महिला और किशाेरी की जान आकाशीय बिजली ने ले ली. खेत में काम करने के दाैरान उन पर बिजली गिरी. हमीरपुर, बांदा में भी दाे लाेगाें की माैत बिजली गिरने से हुई्. कन्नाैज में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच महिलाएं झुलस गईं्. वहीं, चित्रकूट में घर ढहने से दाे और हापुड़ में एक की माैत हाे गई्. आजमगढ़ और जाैनपुर से भी एक-एक माैत की सूचना है. वाराणसी में गंगा नदी 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. शनिवार सुबह 8 बजे इसका जलस्तर 66.54 मीटर दर्ज किया गया.शीतला माता मंदिर के पास पानी पहुंच गया है और मणिकर्णिका घाट पूरी तरह जलमग्न हाे गया है, जिससे अंतिम संस्कार छताें पर किया जा रहा है. लखनऊ नगर निगम की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली. ठाकुरगंज के मंजू टंडन ढाल के पास शनिवार की सुबह एक युवक नाले में गिर गया.
Powered By Sangraha 9.0