अमरनाथ यात्रियाें के काफिले की 3 बसाें की रविवार काे कुलगाम में आपस में टक्कर हाे गई. हादसे में 10 से ज्यादा लाेग घायल हुए हैं. अधिकार ने बताया कि बालटाल की ओर जा रहे काफिले की तीन बसाें की ताचलू क्राॅसिंग के पास एक्सीडेंट हुआ है. इधर, अमरनाथ यात्रा के 10वें दिन 19,020 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए. अब तक 1.83 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई काे शुरू हुई थी. यह 9 अगस्त तक चलेगी. इस बीच रविवार सुबह 7,049 यात्रियाें का 12वां जत्था जम्मू से भगवती नगर बेस कैंप के लिए रवाना हुआ. इसमें 1,423 महिलाएं, 31 बच्चे और 136 साधु-साध्वियां शामिल हैं.यात्रा के पहले दिन गुरुवार काे 12,348 , शुक्रवार काे 14,515, शनिवार काे 21,109, रविवार काे 21,512 तीर्थयात्री, साेमवार काे 23,857 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे थे. अब तक चार लाख से अधिक लाेगाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 581 अलग-अलग सुरक्षा कंपनियाें का चाक- चाैबंद बंदाेबस्त किया गया है.